ठेकेदार द्वारा जमा की गई लाखो रुपये की एफ डी निकली फ़र्ज़ी, मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कार्यो में लापरवाही तथा कार्य के लिए जमा की गई एफ डी फ़र्ज़ी होने की शिकायत पर फर्म के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर में राजकीय पॉलिटेक्निक,का निर्माण उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास द्वारा कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत मुख्य भवन,वर्कशॉप, ओ एच टी तथा बाउंड्री बॉल का कार्य पूर्ण है।परिसर में अन्य अवशेष निर्माण /विकास कार्य तथा गर्ल्स हॉस्टल 60 सीटेड, तथा बॉयज हॉस्टल 60 सीटेड,प्रधानाचार्य आवास,टाइप प्रथम एवं दितीय के निर्माण एवं बाहरी विकास कार्यों के लिए श्री राम कंस्ट्रक्शन कम्पनी गली नम्बर 3 बैंक कालोनी शंकर टॉकीज में पीछे मैनपुरी को 10 जनवरी 2024को कार्य के लिए अनुबंध किया गया था। इस कार्य की सम्पति 9अक्टूबर 2024 थी। अनुबन्ध के समय उक्त कम्पनी के ठेकेदार नीरज कुमार के द्वारा तीन एफ डी क्रमश तेईस लाख, दस लाख , व सात लाख रुपये जो कि परिषद के नाम बन्धक बनाकर की जमा की गई थी।शिकायत में कहा गया है कि उक्त ठेकेदार द्वारा कार्यो में रूचि नहीं ली गई और समय पर कार्यो को पूरा नहीं किया गया। ठेकेदार को इस बाबत नोटिस भी दिए गए उक्त कम्पनी द्वारा 6 माह तक कार्य बंद रखा गया। इसके बाद जब उक्त एफ डी की जांच शुरू की गई तो बैंक द्वारा उन्हें फ़र्ज़ी घोषित किया गया। मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गयी जिसपर कोतवाली पुलिस ने उक्त कम्पनी के ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।