बेखोफ बाइक सवार नगर 5, 5 लोगो को बैठा कर मचाते हैं हुड़दंग, पुलिस बनी हुई है तमाशाई,

Advertisements

बेखोफ बाइक सवार नगर 5, 5 लोगो को बैठा कर मचाते हैं हुड़दंग, पुलिस बनी हुई है तमाशाई,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  देर रात बाज़ार में एक बाइक पर 5 , 5 युवक बैठकर शोर शराबा करते रहते हैं लेकिन इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है। जी हां बाइक को खिलोने की तरह लहरा लहरा कर बीच बाज़ार में चलाना,एक एक बाइक पर कई कई युवकों के सवार होकर शोर मचाना अब रोज़ की बात हो गई है। नगर के मेन बाजारों छोटी छोटी गलियों और हाइवे पर बाइक को लहरा लहरा कर चलाते बाइक सवार न केवल अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Advertisements

 

 

 

बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बन चुके हैं। कौन कब इनकी चपेट में आकर घायल हो जाये कुछ कहा नही जा सकता है। इन बाइकर्स पर रोक लगाने की बात करें तो यदा कदा चेकिंग होती है लेकिन बस वो चेकिंग नाममात्र की होती है इन बाइकर्स में 80 फीसदी वो किशोर हैं जिनके पास अपने डी एल भी बने हुए नही हैं। अब कोतवाली पुलिस की बात करें तो शायद कोतवाली पुलिस को इन सब बातों से कोई मतलब नही है क्योंकि लंबे अरसे से कोतवाली पुलिस की लैपर्ड शहर में नजर नहीं आती है हां यदा कदा ये ज़रूर नज़र आते हैं लेकिन इसके बाद ये किस काम मे मशरूफ रहते इसका जवाब हमारे पास नहीं है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है

 

 

 

कि केवल और केवल कोतवाली पुलिस की भारी लापरवाही के चलते ही बाइकर्स इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। इसी को लेकर नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संजीव सिंघल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बाइकर्स से ही आग्रह किया है।

 

 

 

कि दीपावली का त्योहार सर पर है इसलिए बाइकर्स गलियों में बाइको को तेज रफ्तार में न दौड़ाएं कंही किसी का बच्चा इनकी चपेट में न आ जाये। इस मामले में कोतवाली पुलिस को चाहिए कि गम्भीरता से विचार करे और समस्याओं का इलाज भी करे। नगर में तैनात लैपर्ड से भी उम्मीद है कि वे जिस काम की मोटी तनख्वाह वसूल रहे हैं उसपर ध्यान दें हर समय केवल इधर उधर के कामो में न भटकें।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *