लाखों रुपये की खाद व कीटनाशक बाढ़ की भेंट चढ़ गया
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर : प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई पूर्व सूचना न दिए जाने से अचानक से बाढ़ का पानी आ गया जिससे लाखों का माल बर्बाद हो गया।
यूं तो आवास विकास कॉलोनी साउथ सिटी कालोनी में घरों के सामान से लेकर बरेली मोड़ चौराहे के इर्द-गिर्द के सभी किराना” सब्जी” फल” आदि दुकानदारों” होटलों” स्कूलों और अन्य गोदामों में रखा लोगों का लाखो का माल तबाह और बर्बाद हो गया। बहुत लोगो का लाखो नुकसान हुआ है इनमें बरेली मोड़ से तिलहर की ओर जाने वाले मार्ग पर 35 साल पुरानी चौधरी एग्रो एजेंसीज की दुकान है। जिसमें लाखों रुपये की कीटनाशक दवाई व खाद बर्बाद हो गई। अचानक पानी गोदाम और दुकान में भर जाने से गोदाम में रखे रासायनिक उर्वरक “यूरिया खाद” कीटनाशक” पेस्टिसाइड” खरपतवार”कीटनाशक” सब कुछ पानी की भेंट चढ़ गया।
दुकान के प्रोपराइटर नीटू चौधरी ने काफी दुखी मन से बताया कि धान का सीजन चल रहा था जिससे उनके गोदाम में भारी स्टाक था। जिसमें 7350 बैग यूरिया 690 बैग डीएपी और करीब 35 लाख रुपए की कीमत का पेस्टिसाइड खरपतवार रखा हुआ था। अचानक से पानी आ जाने के कारण सब कुछ बर्बाद हो गया। अगर प्रशासन पानी आ जाने की सूचना दे देता तो नुकसान होने से बचाया जा सकता था। लेकिन लापरवाही के चलते पानी आने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और लाखों का नुकसान हुआ सब कुछ तबाह बर्बाद हो गया।