वाहन हटाने पर हुई मारपीट 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंकावाला निवासी इरफान अहमद पुत्र शब्बीर अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे वह अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से ग्राम किशनपुर गांवड़ी के बाज़ार में ख़रीदारी करने गया था। इस दौरान गाड़ी खड़ी करने का कोई स्थान न मिलने पर उसने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे एक साइड में खड़ी कर दी।
आरोप है कि तभी वँहा पर नईम, फईम ,नदीम,शाहिल पुत्रगण खलील अहमद डॉ रईस, दानिश देवरा,सुहेल अल्वी पुत्रगण भूरा अल्वी,आ गए और उससे गाड़ी हटाने के लिए कहा, उसने कहा कि गाड़ी साइड से खड़ी है हमे बस थोड़ी खरीदारी करनी है।इसी बात पर उक्त लोग गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर उसे व उसके 13 वर्षीय पुत्र अर्श व आरिश (10)को घायल कर दिया। इस मारपीट में उसका एक मोबाइल भी छतिग्रस्त हो गया। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने घायलो का चिकित्सीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।