दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, दोनो पक्षो की शिकायत पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो पक्षों के बीच हुए झगडे व फायरिंग की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असालत पुरा निवासी रवि पुत्र ओमवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 7 अक्टूबर की शाम 7 बजे उसके पिता ओमवीर सिंह घर में खाना खा रहे थे। तभी राकेश सिंह पुत्र महावीर,अजय व सुमित पुत्रगण सतेंद्र सिंह व निपेन्द्र उर्फ निक्की पुत्र राकेश सिंह घर मे घुस आए और जान से मारने की नीयत से उसके पिता पर फायर कर दिया जिसमे वह बाल बाल बच गए। इसके बाद उक्त लोगों ने तबल व लाठी डंडों से उनपर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर गए और आरोपी उन्हें मरा समझकर मौके से भाग गए। उधर दूसरे पक्ष के राकेश पुत्र महावीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि सोमवार की शाम वह अपने घर में चाय पी रहा था तभी ओमवीर सिंह पुत्र जगत सिंह,सौरभ पुत्र ओमवीर, व रिंकू उर्फ चंद्रशेखर पुत्र ओमवीर एक राय होकर घर मे गालियां देते हुए घुस आये, गालियां देने का विरोध करने पर उक्त लोगो ने लाठी डंडे से उसे मारपीट कर घायल कर दिया।इस मारपीट में उसका एक हाथ टूट गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।