वित्त मंत्री ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया

Advertisements

वित्त मंत्री ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया

फै़याज़ साग़री 

शाहजहांपुर : समाज को बदलने के लिए जो लोग कार्य करते है, उन्हे इतिहास याद रखता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक शिक्षक को सदैव याद रखता है। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय कार्यालय शिक्षक भवन के उद्घाटन समारोह में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने सम्बोधन में कही।

Advertisements

 

 

 

शिलापट के अनावरण के उपरांत उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी संसाधनों से समन्वय स्थापित कर भवन का निर्माण कराने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक का काम समाज में विचारों का प्रवाहन करना है। सुकरात का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज को बदलने के लिए जो लोग कार्य करते है, उन्हे इतिहास याद रखता है। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की दशा सुधारने का कार्य किया है। सरकार शिक्षकों की सेवा शर्तों को मानने के लिए तैयार है।

 

 

 

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के एक न एक शिक्षक को उसके शिक्षण की वजह से हमेशा याद रखता है। शिक्षकों को आदर्श शिक्षक के रूप में स्वयं को विकसित करने का आवाह्न शिक्षकों से किया। इससे पूर्व मंत्री खन्ना ने फीता काट कर और नारियल फोड़ कर शिलापट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले शिक्षकों का स्मरण करते हुए कहा कि बैठक आदि व्यवस्था के लिए संगठन का भवन होना आवश्यक है। शिक्षक समाज के लिए यह हर्ष की बात है।

 

 

कि भूमिपूजन के बाद उद्घाटन भी वित्तमंत्री खन्ना के कर कमलों से संपन्न हुआ। संगठन की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार का आश्वासन दिया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, उपेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, अजय प्रजापति, अनिल बाजपेई बाण भी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार अवस्थी एवं आभार नितिन मिश्रा द्वारा व्यक्त किया।

 

 

 

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, वरिष्ठ शिक्षक नेता यशपाल सिंह, राजकुमार तिवारी, सरताज अली, राजकुमार सिंह, प्रेमपाल गंगवार, हरवीर सिंह, संदीप कुमार मिश्रा, अरुण भदौरिया, विकास मिश्रा, प्रदीप सिंह, विजय कांत, उमेश सक्सेना, रविंद्रपाल प्रजापति, नवेंदु मिश्रा,आदेश सिंह, विकास मिश्रा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह चौहान, शिवकिशोर मिश्रा, राकेश रोशन, आदेश अवस्थी, महेंद्र सिंह, अजय कुमार पांडेय, विजयकांत, नितिन मिश्रा, अवनीश यादव, राकेश गुप्ता, सचिन अवस्थी, अरविंद त्रिपाठी, समर खान, राजकमल आर्य, शहनवाज खां, वारिस अली, सीमा सिंह, बबिता श्रीवास्तव, रश्मि त्रिपाठी, प्रेमलता शुक्ला, अनीता कुमारी, कीर्ति बाजपेई, शैली चौधरी, सुषमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार अवस्थी ने किया। आभार नितिन मिश्रा ने व्यक्त किया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *