सभासद पर लगा सफ़ाई कर्मियों से गाली गलौज का आरोप, दी गई तेहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सभासद द्वारा सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ द्वारा कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर की गई है।
शुक्रवार को उत्तरप्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने नगर के एक सभासद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर सभासद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही कार्यवाही न होने पर सफाई कार्य बंद करने की चेतावनी भी दी गई है।
तेहरीर में कहा गया है कि अधिशासी अधिकारी के आदेश अनुसार ईद के दिन सभी सफाई कर्मी नगर में तथा मस्ज़िदों के आसपास सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान एक सभासद द्वारा सफाई नायक राजेश कुमार को फोन कर जल्दी जल्दी सफाई कराने के लिए कहा गया जिसपर सफाई नायक ने पहले ईदगाह पर सफाई कराने तथा मस्ज़िदों के बाहर चूना डलवाए जाने, और बाद में अन्य जगह पर सफाई कराने की बात कही गई
आरोप येभी है कि इसी बात को लेकर सभासद भड़क गए और सफाई नायक को धमकाने लगे तथा तुरंत अपने पास आने को कहा। शिकायत में कहा गया है कि सफाई नायक ने कुछ सफाई कर्मियों को सभासद के पास भेज दिया जिसपर सभासद ने सफ़ाई कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें जाति सूचक शब्द कहे।
शिकायत में कहा गया है कि सभासद के व्यवहार से सफाई कर्मियों में रोष और भय व्याप्त हो गया है। सभासद के खिलाफ दी गई तेहरीर में मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कहते हुए चेतावनी भी दी गई है कि कार्यवाही न होने पर सफ़ाई कर्मी काम बंद कर देंगे।