यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तलाक के बाद फैसले में मिली साढ़े चार लाख रुपये की रकम को छीनने आये पिता पुत्र ने व्रद्ध महिला के साथ मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घायल महिला को नाजुक हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराबाद निवासी भगवान देइ पत्नी स्व ऊदल सिंह की पुत्री कंचन की शादी ग्राम पसियापुरा में हुई थी। कुछ समय पूर्व कंचन का अपने पति से तलाक हो गया था और पंचायत के द्वारा फैसले में उसे लड़का पक्ष से साढ़े चार लाख रुपये की रकम दी गई थी। बताया गया है कि उक्त फैसले के लिए पहले पंचायत ग्राम कनकपुर पिपली निवासी ओमप्रकाश के घर पर हुई थी लेकिन फैसला नही हो सका था।
इसके बाद दूसरी पंचायत ठाकुर कमल सिंह एडवोकेट के घर शरीफनगर में हुई थी जिसमे फैसला करा दिया गया था और रकम भी कंचन की व्रद्ध मां को दे दी गई थी। आरोप है कि रविवार की रात लगभग 9 बजे कनकपुर पिपली निवासी ओमप्रकाश व उसका पुत्र कृष्णा विधवा के घर ताराबाद पँहुचे और उससे फैसले में मिले साढ़े चार लाख रुपये देने की बात कहने लगे जिसपर व्रद्ध महिला ने पैसा बैंक में जमा होने की बात कहते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने घर की तलाशी ली और विरोध करने पर व्रद्ध महिला को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।इस दौरान घर मे मौजूद व्रद्ध महिला के विकलांग पुत्र दुष्यंत व लड़की कंचन को भी मारा पीटा गया। लहूलुहान हालत में व्रद्ध महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।