अतिक्रमण: पहले जांच करें फिर कार्रवाई करें: नगरायुक्त

Advertisements

अतिक्रमण: पहले जांच करें फिर कार्रवाई करें: नगरायुक्त

 

नगरायुक्त ने अतिक्रमणरोधी अभियान पर दिए अधिकारियों को खास निर्देश

सहारनपुर : नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों को आज अतिक्रमण के सम्बंध में खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के सम्बंध में आने वाली द्वेषपूर्ण शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई से बचे,पहले उनकी गहनता से पूरी जांच करायें और उसके बाद कार्रवाई करें।

 

Advertisements

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि किसी भी क्षेत्र में जिस आधार पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जाए वह केवल एक व्यक्ति के खिलाफ न हो बल्कि पूरे बाजार,कॉलोनी या लेन में चलाया जाए।उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गाे पर अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता में रहना चाहिए।नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज आज आईजीआरएस पोर्टल व जनसुनवाई में आने वाली अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों पर की गयी कार्रवाई की अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रही थी।बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव,अतिक्रमण प्रभारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल व जनसुनवाई में आयी अनेक शिकायतों की जांच के दौरान यह देखने में आया है

 

 

कि उनमें काफी शिकायतें वास्तविक तथ्यों के विपरीत या फिर किसी एक व्यक्ति को लक्ष्य कर द्वेषभाव से की गयी होती हैं।उन्होंने कहा ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने से बचें,ऐसी शिकायतों की अपर नगरायुक्त या सहायक नगरायुक्त द्वारा पहले गहनता से जांच की जाए और उसके बाद तथ्यों के आधार पर कारवाई की जाए।

 

नगरायुक्त ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान में मुख्य मार्ग प्राथमिकता में रहे तथा अभियान किसी एक व्यक्ति के खिलाफ न होकर उस पूरे बाजार, मौहल्ले या कॉलोनी में चलाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाना है पहले उस क्षेत्र,बाजार या मौहल्ले में अतिक्रमण चिन्हित किया जाए और एनाउंस कराकर लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जाए और उसके बाद अगले दिन अभियान चलाया जाए।नगरायुक्त ने शहर के लोगों से भी अपील की है कि वे सड़कों पर अपना सामान न फैलाए तथा अनावश्यक रुप से गलियों व सड़कों पर बहुत ऊंचे रैम्प या सीढ़िया निर्माण कर अतिक्रमण न करें।शहर को व्यवस्थित और यातायात को सुचारु बनाने में सहयोग करें,तभी आपका शहर स्मार्ट सिटी बन सकेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *