पहले ससुर ने बुरी नीयत से दबोचा, फिर जेठ ने पकड़ लिया, पीड़िता की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

पहले ससुर ने बुरी नीयत से दबोचा, फिर जेठ ने पकड़ लिया, पीड़िता की तहरीर पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुर ने पुत्र वधु के साथ की अश्लील हरकतें, वँहा से बचकर भागी पीड़िता तो जेठ ने पकड़ कर की अश्लीलता और मारपीट, पीड़िता की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रतुपुरा निवासी और हाल निवासी झांझन पुर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2020 में ग्राम रतुपुरा निवासी विजय कुमार पुत्र कोमल सिंह के साथ हुई थी । शादी में उसके भाइयों ने लगभग 25 लाख रुपये खर्च किये थे। आरोप है कि17 जनवरी2025को वह अपने मायके से ससुराल पंहुची और उसने घर में मौजूद सास रामवती ससुर कोमल सिंह,जेठ अजय कुमार जेठानी दीपा,जेठ संजय,को नमस्ते की और अपने कमरे में कपड़े बदलने चली गई। इसी दौरान लगभग 7 बजे जब वह आराम कर रही थी तभी उसके ससुर कोमल सिंह ने उसे कमरे में आकर कहा कि तेरे बच्चे नही हो रहे हैं और अब मैं बच्चा करूँगा और बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके कपड़े फाड़कर नीचे गिरा दिया और उसके नाजुक अंगों को नुकसान पंहुचाने का प्रयास किया। पीड़िता का कहना है कि वह किसी तरह छूट कर भागी तो आंगन में उसके जेठ अजय ने उसकी बुरी नीयत से कोली भर ली और उसपर हमला कर दिया। इसके बाद उसका पति बाहर से आया और उसने कहा कि तू दस लाख रुपये लेकर क्यों नही आई और इसी बात पर उसे बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग जमा हो गए और पीड़िता को बचाया। तब उक्त लोगो ने घर से बाहर निकालकर दरवाज़ा बन्द कर लिया इस दौरान किसी ने डायल 112 को फोन कर दिया जिसपर पुलिस भी मौके पर पँहुच गयी लेकिन किसी ने दरवाज़ा नही खोला। इस मामले की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *