पहले ठगो ने लूटा,अब पीड़ित से पुलिस लगवा रही थाने के चक्कर,
दरोगा जी पीड़ित से बोले किन धाराओं मे दर्ज करूं केस,
बिना पीड़ित से बात किए आरोपियों से हमसाज़ होकर दे दी क्लीन चिट,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के नई बस्ती निवासी मौहम्मद ज़ाकिर पुत्र नज़ाकत नामक व्यक्ति ने व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर क्षेत्र के शरीफ नगर निवासी मौहम्मद वसीम व हाजी फारुख व एक अन्य शातिर व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपए की ठगी के मामले मे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, मामले की जांच कर रहे ,दरोगा जी, पीड़ित को पिछले लगभग बीस दिन से कोतवाली के चक्कर लगवा रहे हैं। वहीं ख़बर है कि दरोगा जी, ने बिना पीड़ित का पक्ष जाने ख़ुद ही अदालत का काम करते हुए आरोपियों को क्लीन चिट भी दे दी है।
पीड़ित के मुताबिक़ शिकायत के बाद मामले की जांच कर रहे दरोगा ने उसे दिलासा देकर रखा कि दूसरे पक्ष की बुलाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी मे वार्ता कर मामले का निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद से आज तक वह कई बार दरोगा जी से इस मामले मे जाकर मिला,लेकिन दरोगा जी ने मामले को आज तक ठंडे बस्ते मे डाल रखा है, वहीं ख़बर है कि दरोगा जी ने आरोपी पक्ष को बुलाकर उन पर कृपा दृष्टि करते हुए दो लाख की ठगी के आरोपियों को अपनी और से क्लीन चिट दे दी है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से निराश होकर मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है,पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे दो वर्ष की वीज़ा का समय बताकर दो माह के लिए विदेश भेज कर उससे दो लाख की ठगी को अंजाम दे डाला,जबकि आरोपियों द्वारा पीड़ित की दो लाख रुपए के लेनदेन व विदेश भेजने के संबंध मे नोटरी स्टांप भी कराया गया था। इस पूरे मामले में कोतवाली में तैनात दरोगा और इस मामले के आई ओ की भूमिका संदेह के दायरे में है जिसके चलते पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका है और वह न्याय के लिए दर बदर भटक रहा है।