नगर निकाय चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों ने नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार गौतम तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कोतवाली परिसर से पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों ने कोतवाली से बुधबाजार होते हुए शगुन तिराहा , बाजार गंज, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, तहसील बस स्टैंड, मौहल्ला जमनावाला, मोहल्ला चौराहा, काशीपुर चुंगी, तिकोनिया पार्क, कदीर तिराहा , चलचित्र ढाल, कमालपुरी चौराहा, छिपियान चौराहा आदि मुख्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला I
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों के खुले कार्यालय पर स्वीकृति प्रमाण पत्र न लगाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रत्याशियों से परमिशन प्रमाण पत्र कार्यालयों पर चस्पा करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उपजिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने, लालच देने,या धमकाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह निष्पक्ष होकर बिना किसी भय तथा ख़ौफ़ के अपने मत का प्रयोग करें ।उपजिलाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि कोई भी प्रत्याशी लुभाने व धमकाने का प्रयास करें तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।