जल जीवन मिशन के तहत जल वेन गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को जल जीवन मिशन हर-घर-जल के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही जल वैन गाड़ी को ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी तथा खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, द्वारा हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक कार्यालय से रवाना किया गया। बताया गया है ।
कि गाड़ी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एवं नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी संस्थाएं मंदिर मस्जिद में घर-घर स्वच्छ जल के लिए भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया गया ताकि स्कूलों में पानी की गुणवत्ता के बारे में जागरूकता लाई जाए व समस्त प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक निजी विद्यालयों में व स्वच्छता क्लब गठन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में स्वच्छ जल के बारे में जन-जन को अवगत कराया जाए। कि स्वच्छता और स्वच्छ जल जीवन के लिए कितना उपयोगी है । इस अवसर ए डी ओ योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, पल्लवी कुमारी, मीनाक्षी, काजल, मनोज कुमार, दिलीप सिंह, अंकित कुमार, आदि सभी ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।