पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अर्पित की गयी पुष्पांजलि,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ‘: जीवन को शत शत आहुति में, हमें जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा,स्व अटल बिहारी वाजपेयी, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी, कुशल वक्ता, विश्व विख्यात कूटनीतिज्ञ, हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर विधानसभा क्षेत्र के गोपीवाला गांव में पंचायत भवन पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने उनके चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य कार्यकताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और सभी को उनके जीवनदर्शन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान. पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रजापति, अभय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान गोपीवाला जाकिर हुसैन, ग्राम प्रधान माधोवाला रावेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।