होली मिलन समारोह में की गई पुष्प वर्षा,ठाकुरद्वारा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा शरीफ नगर विकास समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी भाईचारे को मजबूत रखने पर जोर दिया गया और पुष्प वर्षा कर जश्न मनाया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित अर्शी पुब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मास्टर छत्रपाल सिंह ने आपसी भाईचारे को कायम रखने पर जोर दिया।
इस मौके पर राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान एम0इल्यास, मोखी सिंह पधान, महेंद्र सिंह , महिपाल सिंह , बाबू सिंह सैनी सचिव , संदीप कुमार चौहान, सुभाष सिंह, अमर सिंह सैनी, मास्टर सिराजुलहक, जमीयत उलमाए हिंद के जनरल सिक्ट्री,मोहम्मद इमरान,आदि ने विचार रखे।
होली मिलन समारोह में हाजी मोहम्मद अय्यूब, हाजी अब्दुल सलाम, मौलाना यूसुफ , दिलशाद मेम्बर, सईद मेम्बर, रहमत अली, मुबारक बाबा, मोहम्मद आजम, व्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद , कामिल उस्ताद, अमर सिंह सैनी, हुकम सिंह सैनी, मुकेश सैनी, असलम कलुआ, ओमराज सिंग चौहान, जगदीश सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह उर्फ नन्दा पधान, अवदेश कुमार चौहान, मोहम्मद अय्यूब, आलम मेम्बर आदि अनेक लोग मौजूद रहे।