समारोह पूर्वक मनाई गई बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती शोभायात्रा पर की गई पुष्प वर्षा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती। काशीपुर चुंगी के पास स्थित अंबेडकर पार्क में लोगों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब की जयंती मनाई और नगर के अंबेडकर पार्क से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा छराहा, कोतवाली गेट, बुध बाजार, गंज बाजार होते हुए वापस अंबेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के कोतवाली गेट के पास पहुंचने पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मेरठ प्रान्त के सह संयोजक डॉक्टर आफताब आलम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ए डी ओ पँचायत शिवराम सिंह ने की। इस दौरान अम्बेडकर युवक संघ के संरक्षक डॉ रामपाल गौतम ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर चमन सिंह, अर्जुन चेतन, राकेश सागर,सोनू जाटव,शेर सिंह सागर, लोकमन सिंह, अर्जुन सिंह सागर, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।