खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नगर में लगाया केम्प,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ; बुधवार को नगर के राजीव मार्केट में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लाइसेंस एवं पंजीयनों का नवीनीकरण किया गया तथा नए बनाए गए। विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि किस प्रकार के खाद्य पदार्थ नागरिकों को बेचे किस प्रकार के नहीं, जो भी खाद्य पदार्थ बेचते हैं उनमें शुद्धता का अवश्य ध्यान रखें
अन्यथा विभाग समय-समय पर नाम नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजते हैं और अगर उसमें मिलावट पाई जाती है तब अर्थदंड एवं सजा दोनों का प्रावधान विक्रेता को भुगतना पड़ता है। विक्रेताओं से कहा गया है कि सभी विक्रेता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपने लाइसेंस एवं पंजीयन समय से नवीनीकरण करा लें अन्यथा बाद में अर्थ दंड के साथ करना होगा। हमारे क्षेत्र के अधिकारी समय-समय पर आपको जागरुक करते रहते हैं आज सहायक आयुक्त खाद्य एवं रसद ग्रेट 2 राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह, सहित विभाग के अन्य तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंघल, अनिल अग्रवाल, मोहित सिंघल, मुख्तियार अली, हारून कोल्ड ड्रिंक वाले, अमित पुष्पद, नवनीत कुमार, हाजी भूरे, सुमित पुष्पद, अनिल अग्रवाल चक्की वाले, मोहम्मद हारुन, शहाबुद्दीन, सलीम अहमद, पंकज प्रजापति, नावेद अली, मोहम्मद फुरकान, कुलवंत, गुड्डू, मुस्तकीम अंसारी, सहित दर्जनो दुकानदारों व व्यापारियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।