खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलती फिरती लैब में की गई खाद्य पदार्थों की जांच,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को नगर के राजीव मार्केट में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलती फिरती लैब वेन में 52 दुकानदारों एवं ग्रहणियों ने अपने-अपने खाद्य पदार्थों की जांच कराई।
इस दौरान विभाग के अधिकारी ओपी सिंह एवं राजीव कुमार सहित लैब टेक्नीशियन एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल अनिल अग्रवाल जुल्फिकार अली दीपक कुमार मोहित सिंघल सिवान सिंगल मौलाना अब्दुल रहमान सलीम अहमद विनीत पुष्पद सुरेश पुष्पद शाहिद अली मावे वाले अरविंद कुमार जफर अली नावेद अली मोहम्मद फुरकान गुलाब सिंह वर्मा अशोक कुमार अग्रवाल मुकेश कुमार वर्मा मोहम्मद हारुन कन्फेक्शनरी आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे ।
राधेश्याम हलवाई का दही पनीर शाहिद मावे वालों का मावा देसी घी अशोक अग्रवाल की हल्दी सरसों का तेल सलीम अहमद का धनिया पाउडर आदि सही पाए गए तथा घरों से लिए गए दूध पानी अन्य मसालो की जांच की गई जिनमे से कुछ में रंग की मात्रा अधिक पाई गई।