वन विभाग की टीम ने 50 तोते किये बरामद, दो आरोपी फरार मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादर झल्ला से 50 तोते बरामद किए गए । इस दौरान तोते के व्यापरी मदन सिंह पुत्र चंद्रपाल तथा पुरुषोत्तम पुत्र ज्ञान चंद्र मौके से फरार हो गए। दोनो आरोपी ग्राम बादर झल्ला के निवासी बताए गए हैं।
मौके से तोते बरामद किए गए है जिसमे वन विभाग के रेंजर रवि कुमार गंगवार के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम बादर झल्ला में दो अलग अलग जगह छापे मारे गए थे। वन विभाग द्वारा दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संबंधित अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने कहा है कि वन्य जीव संबंधी अपराधो को रोकने के लिए वन विभाग आगे भी करवाई करती रहेगी।
इस दौरान टीम मे एमपी सिंह डिप्टी रेंजर पियूष जोशी, वन दरोगा मदन सिंह, राजेंद्र सिंह, वन दरोगा संजय चौहान वन दरोगा मौजूद रहे।