पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से मिलकर रखीं क्षेत्र की समस्याएं,
यामीन विकट
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि मुरादाबाद जिले का औद्योगिक क्षेत्र ठाकुरद्वारा विधानसभा में बनाया जाए। ठाकुरद्वारा उत्तराखंड की सीमा का तटीय क्षेत्र है तथा यहां पर औद्योगिक क्षेत्र बनने से पूरे जिले को लाभ होगा और युवाओं को रोजगार के ज्यादा साधन प्राप्त होंगे ।
विधानसभा में नेपा प्लांट के लिए ली गई हुई जमीनों को किसानों को लौटने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपा में उद्योग स्थापित करने के लिए वर्ष 1989 में 3 करोड़ की 800 एकड़ भूमि सरकार द्वारा ठाकुरद्वारा क्षेत्र के किसानों से खरीदी गई थी जिस पर अभी तक कोई उद्योग स्थापित नहीं हो सका है । किसानों के हक में जमीन को किसानों को वापिस करने के लिए पत्र लिख कर मांग की गयी है।
रोडवेज बस अड्डे की समस्या कई वर्षों से रही है तथा अभी तक यह सुचारु व्यवस्था नहीं हो पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए शहर के अंदर या शहर के निकट नवीन रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किया जाए।