यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाजार गंज स्थित श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षोल्लाह के साथ किया गया। मंगलवार को प्रातः 10 बजे बड़ा बाजार स्थित सुनील अग्रवाल के निवास से बैंड बाजे के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा शोभा यात्रा के रूप में कोतवाली के सामने होते हुए बुध बाजार बाजार गंज होकर सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के गणेश महोत्सव हाल में विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ पंडित अजय शास्त्री द्वारा स्थापित की गई। कार्यक्रम में राकेश गोयल सुनील अग्रवाल, संजय सिंघल , आशीष अग्रवाल, माधव सिंघल ,अतिन अग्रवाल , अर्चित सिंघल ,संध्या सिंगल, आरती अग्रवाल ,शिखा अग्रवाल आदि दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इसके बाद दोपहर 1बजे पूर्व सांसद कु0 सर्वेश कुमार सिंह ने गणेश महोत्सव हाल में भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की एवं भंडारे का श्री गणेश किया।
दूसरी ओर तहसील क्षेत्र के ग्राम
शरीफनगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्राचीन शिव मन्दिर से भगवान शिव- पार्वती माता व सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की शोभायात्रा धूम-धाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गणपति बप्पा की प्रतिमा पूरे ग्राम में भ्रमण करने के बाद ग्यारह जोड़ो के माध्यम से विधि विधान से हवन पूजन कर गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। 23 सितम्बर को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन स्योहारा घाट रामगंगा पुल पर होगा शोभायात्रा में मोखी पधान, कपिल चौहान, मनोज कुमार , भीम सिहं, सतीश कुमार, लालबहादुर, नीरज गहलौत, पुरूषोत्तम राणा, अनिल पधान, सुमित राणा, विकास कुमार, चन्द्रबोस गहलौत, बलराज सिहं, संजय सिहं, संतराम सिहं, विपुल चौहान, सचिन चौहान, हनी चौहान, निश्चल गहलौत, सौरभ कुमार, मयंक कुमार आदि उपस्थित थे। नगर के चित्रकूट मन्दिर में भी श्री विध्नहर्ता गणेश चतुर्थी की पूजा अर्चना कर स्थापित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट राजीव बिश्नोई आदि शामिल रहे।

प्रथम-पूज्य, सिद्धि-सदन, गजवदन गणपति की कृपा आप सब पर निरंतर बनी रहे तथा समूचा विश्व उनके विध्नहर्ता स्वरूप का अनुग्रह सदैव अनुभूत करता रहा है।