यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को पूर्व सांसद सर्वेश कुमार ने गोशाला निर्माण के लिए 15 लाख रूपए का चैक प्रदान किया है। दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति मथुरा द्वारा गउ ग्राम परखम में दीनदयाल गो विज्ञान अनुशंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए पूर्व सांसद सर्वेश कुमार ने अपने निजी खाते से पांच लाख रूपए और अपने सहयोगियों के सहयोग से दस लाख रूपए का चैक प्रदान किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा के साथ गायो की सेवा भी उनका मकसद है। इस मौके पर क्षेत्र. प्रचारक महेंद्र सिंह ,विभाग प्रचारक वचन कुमार ,विभाग संघ चालक ओमप्रकाश शास़्त्री, विभाग प्रमुख पवन जैन,प्रमुख पति डॉ वीर सिंह , अंकित शर्मा , बलराम भगत सिंह, चंद्रपाल सिंह, टिंकल चौहान आदि मौजूद थे।