यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरी की योजना बनाते चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
बीती रात गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने नगर मुंडो वाले तालाब के पास स्कूल के खंडहर से चार संदिग्द यवको को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से चार अवैध चाकू चाबियों का गुच्छा, प्लास, भी बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नासिर पुत्र साबिर निवासी वार्ड नं 10 मोहल्ला बहेड़ा वाला,दिलशाद पुत्र युनुस निवासी वार्ड नं 21 माता वाली,आसिफ पुत्र भूरा निवासी नई बस्ती,तंजीम पुत्र खुर्शीद, निवासी वार्ड नं 25 बताया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। उधर कोतवाली पुलिस ग्राम फरीद नगर निवासी समीर पुत्र कदीर को उस समय अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है जब वह ग्राम फरीद नगर से चमरा वाला की ओर नहर पर संदिग्द अवस्था में घूम रहा था।