ब्लाक संसाधन केंद्र पर चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यातम ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच का प्रारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी वेगीश सिंह गोयल के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण में सन्दर्भदाताओं द्वारा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका पर समझ विकसित करने और कार्यपुस्तिका पर कार्य करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, मौखिक भाषा विकास और कक्षा शिक्षण में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा भी की गई।साथ ही साथ नियमित रूप से दीक्षा एप व निपुण लक्ष्य एप की सहायता से कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने और छात्रों का आंकलन कर उपचारात्मक शिक्षण पर भी चर्चा की गई।प्रशिक्षण में सन्दर्भदाताओं के रूप में एआरपी पीयूष कुमार प्रशान्त, सतीश मोहन,नवनीत विश्नोई,योगराज सिंह,कृष्ण कुमार गौतम और 100 प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।