यामीन विकट
अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया जिस पर परिजनों ने घायलों को निकट के काशीपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी विपिन कुमार मंगलवार की देर शाम बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था।इसी बीच कमलापुरी रोड पर गांव के निकट पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक कार सहित फरार हो गया । राहगीरों ने घायल युवक के परिजनों को फोन कर अवगत कराते हुए तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसपर घायल युवक को काशीपुर उपचार के लिए ले गए। वही उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव राजपुर निवासी अभिषेक पुत्र विजय कुमार मुड़िया खेड़ा निवासी विशाल कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह 2 बजे बाइक से शरीफ नगर जा रहे थे किशनपुर गावडी के निकट अचानक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें अभिषेक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । उधर नगल्या निवासी रविंद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।