धोखाधड़ी, युवक के खाते से उड़ाए साढ़े चौदह हज़ार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एप डाउनलोड करने की बात कहकर नगर के एक युवक के खाते से ठगों ने साढ़े चौदह हज़ार रुपये उड़ा लिए हैं।
नगर के मोहल्ला नगलया रोड निवासी सईद पुत्र रईस के बैंक खाते में कुछ समय पूर्व बैंक द्वारा कुछ पैसे के कटौती की गई थी। इस कटौती की जानकारी लेने युवक बैंक भी गया था और बैंक ने उसके खाते से हुई लगभग 5 सौ रुपये की कटौती की जानकारी उसे दे भी दी थी।
लगभग दो माह बीत जाने के बाद अचानक एक फोन पीड़ित युवक को आया जिसपर दूसरी ओर से कहा गया कि आपके बैंक से बात कर रहे हैं आपके खाते से जो कटौती की गई है क्या आप उसे वापस लेना चाहते हैं जिसपर युवक ने हां कर दी।
इसके बाद युवक से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और जैसे ही युवक ने अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया उसके खाते से दस हजार रुपये कट गए। इससे पहले कि युवक अपने खाते को देखता कुछ ही देर में साढ़े चार हज़ार रुपये और उड़ा दिए गए। इस तरह युवक कुल साढ़े चौदह हज़ार रुपये की ठगी का शिकार हो गया।