यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पैसा लेकर ज़मीन का बैनामा कराने से इंकार करने वाले दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुरी खालसा निवासी रईस पुत्र रमजानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपने गांव के जंगल में लगभग दो बीघा जमीन जगत सिंह रावत व उसकी पत्नी नन्दा रावत निवासी गण केहरी नन्द गांव अर्काडिया ग्रांट देहरादून से 3 लाख 40 हज़ार में खरीदी थी। पीड़ित का कहना है कि वह विक्रेता पक्ष को समस्त पैसे दे चुका था लेकिन अब विक्रेता पक्ष ने भूमि का बैनामा करने से इनकार कर दिया और मेरे पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया ।
पीड़ित का आरोप हैकि विक्रेता पक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि बैनामा तब करेंगे जब 6 लाख रुपए और दोगे । आरोप ये भी है कि उक्त आरोपी शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उसे षड्यंत्र रच कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दम्पत्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।