सस्ता माल दिलाने के नाम पर दस लाख की ठगी एसएसपी के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज ठाकुरद्वारा

Advertisements

सस्ता माल दिलाने के नाम पर दस लाख की ठगी एसएसपी के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज ठाकुरद्वारा

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सस्ते दामों पर सामान देने का लालच देकर लगभग दस लाख रुपये की ठगी की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Advertisements

नगर के वार्ड नं 20 नई बस्ती प्रयंक शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा था कि मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पीरवाली गली निवासी असलम सद्दीक अपने एजेंटों के माध्यम से दुकानदारों को सस्ते दामों पर माल खरीदने का खुआब दिखाकर लोगो से पैसा ठगता है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/awards-distributed-in-a-program-organized-by-shri-ram-jewelers/

 

शिकायत में कहा गया है कि लोगों को प्रभावित करने के उद्देश्य से इसने जी जी स्टोर बनाकर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जी एस टी नम्बर ले रखे हैं। इसके एजेंट धामपुर जनपद बिजनौर निवासी विनीत कुमार जोशी पुत्र सुरेंद्र कुमार जोशी ने मुझसे संपर्क कर उक्त कम्पनी के द्वारा माल खरीदकर अधिक लाभ कमाने की बात कही इसकी बातों में आकर उसने 368 . 42कुन्तल चीनी 19 रुपये की दर से बुक कर दी और एक लाख रुपये उसके खाते में 14 जनवरी को पे टी एम कर दिए। 16 जनवरी 2023 को उसे 120 कुन्तल चीनी उक्त दरों पर प्राप्त हो गई तब उसने बाकी रकम 6 लाख रुपये कम्पनी के खाते में आर टी जी एस कर दिये।आरोप है कि वह बाकी माल की प्रतीक्षा करता रहा कई बार तकाज़ा करने के बाद उसे 60 कुंतल चीनी भेजी गई और इस बार उसका बिल 32 रुपये के हिसाब से बना कर भेजा गया शिकायत करने पर बिल सही करने की बात कही गई।इस 368 कुन्तल चीनी का पैसा लेकर उसे 180 कुंतल चीनी दी गई।12 व 13 फरवरी को पुनः एक नया ऑफर दिया गया इस ऑफर में उसने फिर से 200 कुंतल चीनी बुक कर दी और 5 लाख 20 हजार रुपये कम्पनी के खाते में भिजवा दिए। काफी तकाजे के बाद उसे 200 कुन्तल चीनी प्राप्त हुई लेकिन बिल 32 रुपये का बनाकर भेजा गया और 18 हजार रुपये ट्रांसपोर्ट के वसूले गए।इसी तरह सरसों के तेल व रिफाइंड आदि के लिए कुल 6 लाख 21 हजार रुपये कम्पनी को भेजे लेकिन उक्त सामान व शेष 188 कुन्तल चीनी उसे नही मिली तब उसने अधिवक्ता द्वारा एक नोटिस उक्त दोनों को भिजवाया जिसपर उसे आरोपियों ने एक चेक एच डी एफ सी बैंक देहरादून का भेजा जो खाते में पैसा न होने के कारण बाउंस हो गया। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ 9लाख 97 हजार की ठगी की गई है। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Advertisements

Leave a Comment