सुरक्षा की दृष्टि से कई मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे पड़े खराब, कोतवाली पुलिस बनी मूकदर्शक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ; सुरक्षा की दृष्टि से नगर के अलग अलग स्थानों पर लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में से ज्यादातर पिछले कई माह से खराब पड़े हैं। बताते चलें कि
स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
जिनका कंट्रोल रूम ठाकुरद्वारा कोतवाली में स्थापित किया गया था, लेकिन पिछले कई माह से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। शहर में कई बार बाइक चोरी सहित अन्य घटनाएं होने पर सीसीटीवी कैमरे सही नहीं होने के कारण चोरों को चिन्हित करने में भी पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी इन कैमरों की कोई सुध नहीं ली जा रही है और कोतवाली पुलिस खुद मूकदर्शक बनी हुई है।