यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : क्षेत्र से कई बार कांग्रेस विधायक एवं अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके स्व बाबू रामपाल सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर नगर पालिका के सामने स्थित उनकी मूर्ति पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
माल्यार्पण के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के राजकीय चिकित्सालय जाकर रोगियों को फल वितरित किए। कार्यक्रम में संजीव सिंघल, अनुज वाल्मीकि, शोएब अख्तर, किफायतुल्ला खान, पंडित रमेश चंद्र शर्मा, पंडित आयुष शर्मा, मुकेश कुमार, राघव शर्मा, शिवलाल जाटव, ओम प्रकाश, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू रामपाल सिंह जी की 24 वीं पुण्यतिथि पर उनके परपौत्र कुंवर शिव आदित्य सिंह ने भी उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मास्टर हरि सिंह, टिंकल चौहान, अंकित शर्मा एडवोकेट,अरुण प्रताप सिंह, एडवोकेट विजेंद्र सिंह फौजी,राजपाल कश्यप, राजेंद्र पांडे, ओम प्रकाश,आदि उपस्थित रहे।