यामीन विकट
गांधी जयंती : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी व सादगी सरलता ईमानदारी की प्रतिमूर्ति कायस्थ शिरोमणि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अवतरण दिवस को बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना तथा सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं के निर्देशन में ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को संचारी रोगों से जागृत करने तथा स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक जागरूकता रैली प्रभात फेरी के रूप में निकाल कर जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया।इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना जी ने किया तत्पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लघु नाटिका अंधविश्वास का भी सफल मंचन किया गया । कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह हसीन खान अनिल कुमार अभय सक्सैना पंकज कुमार प्रमोद कुमार निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी,चंचल शर्मा, ज्योति कुमारी, मधु, सलोनी यादव, सलोनी ,संजना, मनीषा, पूनम शर्मा शशि वाला का विशेष सहयोग रहा। उधर ग्राम शरीफ नगर स्थित कृषक इण्टर कालेज में सत्य-प्रेम-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व सत्य और सादगी की प्रतिमूर्ति, मां भारती के सपूत, ‘जय जवान – जय किसान’ के नारे से अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने स्टाफ सदस्यों सहित पुष्पांजलि अर्पित कर कोटिश: नमन किया प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन एवं कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा बताये सद् मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि हम सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करे इस दौरान कपिल कुमार, त्रिलोकचन्द, कमल जोशी, प्रभाकर सिहं, विपिन कुमार, प्रताप सिहं, कृष्ण कुमार, नीरज कुमार, सतीशप्रकाश आदि उपस्थित रहे।