यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर स्थित मदरसा दर्स गाहे आलिया इस्लामिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की154 वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस दौरान मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद असद द्वारा बच्चों को सादा जीवन, उच्च विचार,नैतिकता, एवं भाईचारे जैसे आदर्श जीवनमूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी गई।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार ( जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी)ने अपने संबोधन में गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में सम्मिलित करने की बात कहते हुए छात्र छात्राओं से मेहनत से पढ़ने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की बात कही।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जबकि कामिल फाइनल की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र मोहम्मद सुहेल को माननीय मंत्री जी के हस्ताक्षर युक्त सम्मान पत्र दिया गया।इस अवसर पर मदरसे के अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी, जीशान इलाही,इसरार अहमद, दाऊद अली,मोहम्मद मेराज, जियाउल मुस्तफा, व सभी शिक्षक मौजूद रहे।