दुष्कर्म के आरोपियों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई की गई है।
करीब 6 माह पूर्व नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के पास काशीपुर रोड स्थिति ए बी एम अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शाहनवाज पर दलित युवती नर्स से रेप का आरोप लगाया गया था। जिसमें डॉक्टर का साथ वार्ड बाय जुनैद और नर्स महनाज ने भी दिया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे से सबूत मिटाने के आरोप में डॉक्टर शाहनवाज के भाई फैजान को भी जेल भेज दिया था।इस मामले में अब सभी चारों आरोपियों डॉक्टर शाहनवाज, नर्स महनाज,वार्ड बाय जुनैद और फैजान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।