बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप एवं सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने आज जनपद शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों शाहजहांपुर 132 जलालाबाद विधानसभा के ब्लॉक मिर्जापुर के ग्राम बीघापुर सीठोली व ग्राम अटरी निजामपुर और ग्राम कसारी का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल जान कर राहत सामग्री वितरित की और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
साथ में जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव, सपा छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव दीपक यादव, रिजवान अहमद एडवोकेट, देशराज कश्यप,कौशल यादव,राहुल कश्यप,पंकज कश्यप,अकरम,तसलीम अंसारी,डॉ साजिद,संदीप यादव शाहाब खां, सरताज खां,हसन मंसूरी, रानू खान,रवि यादव आदि मौजूद रहे।