गन्ना क्रय केंद्र पर रेडरोट से प्रभावित गन्ने की खरीदारी पर महाप्रबंधक ने जताई नाराज़गी

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानी नांगल के क्षेत्र स्थित मुंशीगंज गन्ना केंद्र पर चीनी मिल के महा प्रबंधक टी .एस . यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेड रोट से प्रभावित गन्ने की खरीद को देखकर कर्मचारियों से नाराजगी जताई और किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने की खरीद का 6 नवंबर 2023 तक का 15 करोड़ 10 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेजा जा रहा है।

 

Advertisements

 

समस्त किसान चीनी मिल को अपनी ही धरोहर समझ कर साफ सुथरे व ताजे गन्ने की आपूर्ति करें क्योंकि रेड रोट प्रभावित गन्ने में रिकवरी बिल्कुल शून्य होती है इसीलिए रेड रोट से ग्रसित व पौधा गन्ने की केंद्रों या मिल गेट पर आपूर्ति न करें। उन्होंने किसानों से आवाहन किया कि 0238 किस्म के गन्ने की बुवाई अब बिल्कुल ना करें बल्कि उनके स्थान पर नई प्रजातियां जैसे 0118 , 98014 तथा 15023 आदि की बुवाई करें। किसान जल्दी बाजी में अपने गन्ने की आपूर्ति किसी कॉल्हू या अन्य चीनी मिल में आपूर्ति न करें।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-people-injured-in-collision-between-bike-and-bicycle/

किसानों के सूचना देने पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह मुंशीगंज गन्ना केंद्र पर पहुंचे तथा किसानों की तरफ से किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि गन्ना केंद्र मुंशीगंज तथा फौलादपुर पर गन्ना लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है दोनों केंद्रों पर ट्रांसपोर्ट बढ़ाया जाए तथा क्षेत्र में लगे गन्ना केंद्रों की पर्चियां भी मिल गेट के साथ-साथ जारी करवाई जाए ताकि किसान गन्ना आपूर्ति कर समय से अपने गेहूं की बुवाई कर सके।

 

 

 

इस पर चीनी मिल के महा प्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए तत्काल किसानों की समस्या का यथासंभव समाधान करवाने का आश्वासन दिया और और जोनल प्रभारी को प्रतिदिन गन्ना लिफ्टिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सोदासपुर जोनल प्रभारी राजवेंद्र सिंह संधू, तथा तौल प्रभारी राजीव कुमार, एवं किसान उदयवीर सिंह, सरजीत सिंह, मिथुन कुमार, उमेश कुमार, जागेश सिंह, टोढी सिंह, महावीर सिंह, देवेंद्र पाल, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment