उत्तराखंड के युवक पर युवती ने लगाया प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म का आरोप
यामीन विकट
युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उंसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता ने एक बार फिर से कोतवाली पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी एक युवक का उंसके मोहल्ले में रिश्तेदारी में आना जाना था। युवती का कहना था कि आरोपी युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे बहाने से जनपद रामपुर के निवासी अपने एक दोस्त के घर नगर के मोहल्ला होलिका मंदिर स्थित घर में ले गया जंहा उसने दुष्कर्म करने के बाद उसकी अश्लील वीडियो व फोटो आदि ले लिए तथा उसे धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो और फोटो वायरल कर देगा।
पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता पिता को बताई जिसपर उन्होंने उक्त युवक के कारनामे की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। मामला कोतवाली पंहुचने पर पंचायत हुई जिसमें मौजूद लोगो ने 8 अप्रैल को रजिस्ट्री कार्यालय ठाकुरद्वारा में उनका विवाह पंजीकरण करा दिया। इसके बाद आरोपी युवक और उसके परिजन उसे अपने घर ले गये लेकिन पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे अपनी पत्नी का दर्जा नही दिया और 9 अप्रैल की रात उसे कमरे में बन्द कर ग्राम फैजुल्लागंज निवासी अपने फुफेरे भाई से उसका बलात्कार कराया।अगले दिन युवक व उसके परिजनों ने उसे जान से मारने का प्रयास करते हुए उसका हाथ जलाकर उसे घर से निकाल दिया और दहेज में उससे 15 लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे जिसपर वह ठाकुरद्वारा अपने घर आ गई ।
पीड़िता का आरोप है कि युवक का नगर में अपनी बुआ के घर आना जाना है और वह लगातार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।पीड़ित ने बताया है कि इस मामले में 6 मई को उसने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने पुनः कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।