पिता की तहरीर पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देर रात गेंहू की कटाई कर घर लौटी छात्रा लापता हो गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 20 वर्ष पुत्री गुरुवार की देर रात खेत से गेहू काटकर माँ के साथ घर आई थी। वह खाना खाकर सो गई थी बराबर में ही उसकी माँ सोई हुई थी।
देर रात मां की आंख खुली तो उसकी पुत्री गायब थी। बताया गया है कि परिजनों ने काफी जगहों पर उसको तलाश किया पर छात्रा के न मिलने पर छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगायी। जिसपर पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।