तीन दिन पहले घर से निकली युवती रहस्यमयी ढंग से हुई गायब, अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तीन दिन पहले घर से किसी काम के लिए कहकर निकली 16 वर्षीय युवती की गुमशुदगी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव में ही अपनी बड़ी बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक उसके वापस न आने पर युवती के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन वह कंही नही मिली। बाद में घटना की सूचना रानीनांगल चौकी को दी गई जिसपर पुलिस ने भी उसकी तलाश की।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।