प्रेमिका ने प्रेमी के घर पँहुचकर किया हंगामा, बाद में हुआ दोनो का निकाह,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का अपने ही गांव के दूसरी जाति के युवक के साथ पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इसी के चलते तीन दिन पहले प्रेमिका अचानक शाम को अपने प्रेमी के घर पर जाकर बैठ गई और निकाह की जिद पर अड़ गई।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गयी और किसी तरह मामले को निपटाने के प्रयास करते हुए रात अधिक हो जाने पर प्रेमिका को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया। बाद में ग्राम प्रधान की अगुवाई में पंचायत के बीच प्रेमी और प्रेमिका का निकाह करा दिया गया। इस तरह प्रेमिका ने प्यार की जंग में जीत हासिल कर ली ये मामला गांव भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।