करवाचौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग कराना पड़ा भारी, पत्नी ने की धुनाई
गाजियाबाद
नगर कोतवाली क्षेत्र के तुराब नगर में एक युवक अपनी प्रेमिका को करवा चौथ की खरीदारी करा रहा था। इस दौरान उसे पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और युवक व प्रेमिका की स्वजन के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। पत्नी ने चप्पल उतारकर पति और प्रेमिका को भरे बाजार जमकर पीटा।
इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामला नगर कोतवाली तक पहुंच गया, पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित पति का शांति भंग की धाराओं में चालान किया और युवती को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, सिहानी गेट क्षेत्र की प्रीति की शादी वर्ष 2017 में विजयनगर के राहुल के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद रहने लगा और पिछले तीन साल से प्रीति अपने मायके में रह रही है। दोनों के बीच विवाद से संबंधित एक याचिका कोर्ट में विचाराधीन है।
प्रीति का आरोप है कि पति के संबंध दूसरी महिला से हैं और वह उन्हें अपने साथ ससुराल लेकर नहीं जाता। वह अकेला रहता है। बृहस्पतिवार को करवा चौथ के अवसर पर राहुल अपनी शादीशुदा प्रेमिका को तुराबनगर में खरीदारी करवा रहा था। प्रीति भी अपनी मां के साथ तुराबनगर में खरीदारी करने के लिए आई थीं।
इस दौरान उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि विरोध करने पर राहुल ने उनके साथ झगड़ा किया और हाथपाई की। इसके बाद प्रीति ने दोनों की चप्पल उतारकर पिटाई कर दी और कहा कि अभी करवा चौथ का चांद दिखाती हूं। घटना के दौरान दुकानदारों व बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं व लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।