प्रेमी के साथ फ़रार हुई प्रेमिका माँ ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप जांच में जुटी पुलिस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा डिग्री कॉलेज में एम ए फाइनल की शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गयी । इस मामले में छात्रा की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को बरामद करने की मांग की है।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी पोस्ट ग्रेजुएट सेकंड ईयर की छात्रा है । 20 जून को वह घर से कहकर 1:30 बजे घर से निकली थी कि वह डिग्री कॉलेज में अपना प्रैक्टिकल देने जा रही है । लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी । उसकी रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन वह नहीं मिली । वह बेटी की तलाश करती रही इसी दौरान पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के गांव का एक युवक उसकी बेटी को गलत इरादे से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और उसका धर्म परिवर्तन जबरन कराना चाहता है। तलाश करते हुए 22 जून को जब वह युवक के घर पहुंच कर उसके परिजनों से बातचीत कर अपनी बेटी को वापस करने की मांग की । इस दौरान उन्होंने कहा कि वह रिश्तेदारी में गया है ।हमें 1 दिन का समय दो हम आपकी बेटी को के हवाले कर देंगे । वादे के मुताबिक को सूचना न आने पर वो लोग 23 जून को युवक के परिजनों के घर पहुंचे तो देखा कि वहां पर ताला लगा था घर पर कोई नहीं था न मिलने पर पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी को गलत इरादे से गायब किया गया है । कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है । परिवार के लोग एक राय होकर उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कर आना चाहते हैं । बेटी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बेटी की बरामद किए जाने की मांग की है । मामला दो समुदायों से जुड़ा है । बताया जाता है कि दोनों नगर के 1 डिग्री कॉलेज में साथ-साथ पढ़ाई करते थे इसी दौरान काफी समय से उनका प्रेम प्रसंग चला रहा था । जो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।