केदारनाथ धाम से वापस जा रहे यात्रियों की स्कार्पियो खाई मे गिरी,यात्री घायल
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर थाना रोजा क्षेत्र में आज सुबह एक गाड़ी स्कॉर्पियो यूपी 32 एफक्यू 3392 से 07 व्यक्ति केदारनाथ धाम से लखनऊ वापस अपने घर जा रहे थे की चेक विटारा के पास सीतापुर लखनऊ हाईवे पर स्कॉर्पियो पलट गई फल स्वरुप गाड़ी में सवार अनु वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा तथा मुकेश वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा तथा अंकुर वर्मा पुत्र वीरेंद्र वर्मा एवं मोहित वर्मा पुत्र अखिलेश वर्मा तथा सौरभ यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव एवं अभय पुत्र शिव शंकर तथा आदेश पुत्र गिरीश शर्मा समस्त निवासी गण गोसाईगंज जनपद लखनऊ घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना रोजा प्रभारी निरीक्षण राजीव सिहं एवं पुलिसकर्मियों ने घायलों को गाड़ी से निकलकर तीन एंबुलेंस तथा पीआरबी नंबर 1351 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
जिनमें से तीन की हालत गंभीर है संबंधित गाड़ी को खाई से निकाल कर गुर्री चौकी भेज दिया गया है तथा परिजनों को सूचित कर जिला चिकित्सालय में बुला लिया गया है सभी का उपचार चल रहा है।