यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को जी डी गोयनका के कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में नगर के सरकारी अस्पताल में स्वच्छता हेतु वहाँ उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधानचार्या श्रीमती मधुमिता बनर्जी ने बताया कि विद्यालय द्वारा प्रति सप्ताह शनिवार को काशीपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता के लिए बच्चों को भेजने का निर्णय विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया है।
एकेडेमिक डॉयरेक्टर सुबोध कुमार सिंह का मानना है कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओ को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है ताकि वे न केवल स्वयं जागरूक हों बल्कि समाज के समस्त जनता को भी जागरूक करें।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अस्पताल जाकर वहाँ के लोगों की समस्याओं को सुना और अपने शिक्षिकाओं के नेतृत्व में उनका समाधान भी किया।उन्होंने वहाँ पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन की सर्वप्रथम कुंजी स्वच्छता ही है।अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने निजी जीवन में स्वच्छता को सबसे पहले स्थान देना चाहिए क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
इस मौक़े पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह , डॉक्टर जुनैद और नगर कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने बच्चो के प्रयास की सराहना करते हुए अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर कार्य को सफल बनाया।