दो दुकानों से बीती रात हुई हज़ारो के माल की चोरी लगातार हो रही चोरियों ने खोली पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती रात फिर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों से 5 हजार की नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित दुकानदारों ने घटना की तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। प्रतिदिन हो रही चोरी की घटनाओं ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर अनेको सवालिया निशान लगा दिए हैं। एक सप्ताह पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के घर हुई लगभग दस लाख रुपये के गहने व नकदी की चोरी का भी कोतवाली पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौंगी कला निवासी शकील अहमद पुत्र कल्लू तथा राजेश पुत्र चेतराम सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उन दोनों की ग्राम रघुनाथ पुर (चमर पुरा) चौराहे पर टायर पंचर व वेल्डिंग मरम्मत की दुकान हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकानों के ताले तोड़कर दुकान में रखी 5 हज़ार रुपये की नकदी जेन्टर, वेल्डिंग मशीन आदि कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की है। बताते चलें कि लगभग पिछले 15 दिन में चोरी व बाइक चोरी की एक दर्जन से ज़्यादा घटनाए सामने आ चुकी हैं जिनमे से किसी एक घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। हाल ही में नगर के चलचित्र रोड स्थित सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अंसारी के घर के ताले के कुंडों को तोड़कर अज्ञात चोर 30 हज़ार रुपये की नकदी व 14 तोला सोने और आधा किलो चांदी के जेवर चोरी कर ले गए थे। घटना को कई दिन बीत चुके हैं लेकिन कोतवाली पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जबकि इतना बड़ा नुकसान होने के बाद सपा नगर अध्यक्ष का परिवार इस चोरी को लेकर सदमे में है। यंहा ये भी बताते चलें कि दैनिक भास्कर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पिछले कई महीनों से रह रहकर समाचार प्रकाशित करते हुए पुलिस को जगाने का प्रयास कर चुका है लेकिन कोतवाली पुलिस पर इन खबरों का कोई असर नहीं हुआ जिसके कारण अब नगर व क्षेत्र भर के दर्जनों लोगों का इन चोरियों में भारी नुकसान हो चुका है। कोतवाली पुलिस के इसी ढीले रवैय्ये को लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी कोतवाली पुलिस को आड़े हाथों लेकर चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस है जो एक कान से सुनती है और दूसरे कान से बाहर निकाल दे रही है। एक दिन पूर्व नगर के प्राचीन मढ़ी मंदिर में हुई चोरी की घटना को अभी पुलिस झेल ही रही थी कि बीती रात हुई इस चोरी की घटना ने साबित कर दिया है कि कोतवाली पुलिस हर मौके पर नाकाम साबित हो रही है।