कटरा में गुंडों ने मचाया तांडव, सगे भाइयों पर किया हमला
फैयाज़ साग़री
–पुलिस अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई
शाहजहांपुर (कटरा) : उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कटरा क्षेत्र से आई तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। यहां सरेआम गुंडों ने दो सगे भाइयों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला। जिससे दोनों भाई बरेली निजी अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि हमले के बाद भी अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है। लेकिन गुंडे बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर आराम से टहलते नजर आते हैं। वहीं पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी हुई है।
!!डरिए मत…यह शाहजहांपुर है!
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और कैप्शन वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है डरिए मत, आप शाहजहांपुर में हैं…यहाँ गुंडे सिर्फ हाथ-पैर तोड़ते हैं। यह लाइन जनपद की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
!!पुलिस पर उठे सवाल, कार्रवाई शून्य!!
हमले में गंभीर रूप से घायल सगे भाइयों का इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस घटना के संबन्ध जब कटरा इंस्पेक्टर से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा।