जन्माष्टमी पर आर एम एल इंटर कालेज में हुआ भव्य आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को भगवान विष्णु जी के आठवें अवतार कन्हैया ,माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश, द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नाम से विख्यात निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं देवीय संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष द्वापर युग में जन्म लेकर आसुरी शक्तियों का विनाश करने वाले युग पुरुष भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में बहुत ही भव्य एवं दिव्य समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित घटनाओं,लघु नाटिकाओं, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बहुत ही सुंदर एवं सराहनीय प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। उपस्थित श्रोता भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में रंग कर भाव विभोर हो गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कुमारी पुष्पा एवं कुमारी मधु के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्णा और राधा जी की वेशभूषा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण और राधा का वेश धारण करके वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने उपस्थित सभी लोगों से भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया साथ ही भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र काव्यांश एवं राधा के वेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वाणी एवं अंशी को विशेष पुरस्कार तथा अन्य सभी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्वेश कुमारी शशि वाला चंचल शर्मा पूनम शर्मा सलोनी चौहान संजना कुमारी मनीषा कुमारी दामिनी रघुवीर सिंह जयपाल सिंह पंकज कुमार प्रमोद कुमार मुकेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।