राशन विक्रेता के चयन में धांधली के आरोप लगाते हुए समूह की सदसयों ने एस डी एम से की शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्वम् सहायता समूह के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर राशन विक्रेता के चयन में धांधली का आरोप लगाया है।
ठाकुरद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपीवाला के गांव निर्मल पुर में बुधवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारी देवेश कुमार राणा की मौजूदगी में राशन विक्रेता के चयन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था।
बताया गया है कि गांव में अर्शी स्वम् सहायता समूह संचालित है जिसकी अध्यक्ष शमा परवीन पत्नी मोहम्मद हनीफ़, सचिव बानो पत्नी नूरहसन, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी पत्नी देवेंद्र सिंह, सहित अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के 11 सदस्य हैं। इन सभी का आरोप है कि राशन विक्रेता के चयन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने समूह की सदस्य अमृता देवी पत्नी अनिल कुमार को राशन डीलर घोषित किया जिसका सभी ने स्वागत किया लेकिन कुछ देर बाद ग्राम प्रधान पति ग्राम विकास अधिकारी को एकांत में ले गए और उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने विधि विरुद्ध ढंग से कु0 शिवानी पुत्री कमल सिंह के नाम की घोषणा कर दी। स्वम् सहायता समूह की सदसयों का कहना है कि शिवानी किसी समूह में शामिल नही है और न ही वह किसी समूह की अध्यक्ष है।
शिकायत में कहा गया है कि न्याय हित में उक्त चयन को निरस्त कर पुनः खुली सभा में राशन डीलर का चयन कराया जाए तथा अनुसूचित जाति को राशन विक्रेता नियुक्त किया जाए। इस दौरान शमा परवीन, पूनम देवी,कुसुम देवी,अमृता देवी,सोनम कुमारी,सुनीता देवी, आदि महिलाएं मौजूद रहीं।