यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को जनपद मुख्यालय से आये जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त अंकित कुमार जीएसटी अधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने राजीव मार्केट में व्यापारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी व्यापारियों से कहा कि भी अपना व्यापार पंजीयन के उपरांत ही करें तब आपको सरकार की योजनाओं के लाभ मिलेंगे अपंजीकृत व्यापारियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा तथा जांच में पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान व्यापारियों ने अधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। अधिकारियों ने सरलता के साथ शीघ्र समस्याओं को सरल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में अनिल अग्रवाल मोहित सिंघल, हाजी मुख्तियार अली, मोहम्मद हारुन, नवनीत लाल, शोभित अग्रवाल, कुशाग्र सिंघल,आशुतोष, आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।