दहेज में कार और 5 लाख रुपये की मांग को लेकर हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही विवाहिता को मारपीट कर निकला घर से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर निवासी युवती ने उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना कुंडा क्षेत्र निवासी युवक के साथ प्रेम विवाह किया था लेकिन 11 दिन के भीतर ही विवाहिता को 5 लाख़ रुपये की नकदी और चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर मारपीट का घर से निकाल दिया गया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के वार्ड 2 निवासी प्रिंसी पुत्री राजेंद्र का उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना कुंडा के गांव लालपुर निवासी सचिन पुत्र महावीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 8 अप्रैल को प्रेमी युगल ने दोनो परिवारों की मर्जी से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रेम विवाह कर लिया था। हाथों की मेहंदी छूट पाती इससे पहले ही 18 अप्रैल को 5 लाख़ रुपया और चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी गई और 19 अप्रैल को उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पति सचिन ससुर महावीर और नंद रश्मि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।