हेड कांस्टेबल का पुत्र रहस्यमयी ढंग से गायब,
यामीन विकट
घर से खेलने के लिए निकला हेड कांस्टेबल का पुत्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। 5 वीं क्लास में पढ़ने वाले इस छात्र की गुमशुदगी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ठाकुरद्वारा : नगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार परिवार सहित उत्तराखंड के काशीपुर एल आई सी के पास आवास विकास कालोनी में रहते हैं। दो दिन पहले शाम लगभग 5 बजे हेड कांस्टेबल का पुत्र और5 वीं क्लास का छात्र घर से बेट बाल लेकर रेलवे के स्कूल के निकट बने मैदान में खेलने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद से ही वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। बच्चे की गुमशुदगी के बाद से ही हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार उनकी पत्नी चीनू सागर, सहित सभी परिजन परेशान हैं।
परिजनों ने गुमशुदा बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर लोगो से भी उसकी तलाश करने की मार्मिक अपील की है। बताया गया है कि हेड कांस्टेबल के तीन पुत्र हैं और गायब हुआ बच्चा उनका सबसे छोटा पुत्र है।